Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशJalna लाठीचार्ज मामले में देवेंद्र फडणवीस को क्लिन चिट, एसपी ने सौंपी...

Jalna लाठीचार्ज मामले में देवेंद्र फडणवीस को क्लिन चिट, एसपी ने सौंपी जांच रिपोर्ट

devendra-fadanavis

Jalna lathi charge case: जालना जिले के अंतरवाली सराती में हुए लाठीचार्ज मामले में जालना के पुलिस अधीक्षक ने अपनी जांच रिपोर्ट में गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को निर्दोष बताया है। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवीण दरेकर ने सोमवार को पत्रकारों को दी। प्रवीण दरेकर ने कहा कि इस जांच रिपोर्ट से दूध का दूध पानी का पानी साफ हो गया है।

गौरतलब है कि सितंबर महीने में मराठा नेता मनोज जारांगे पाटिल जालना जिले के अंतरवाली सराती गांव में मराठा आरक्षण के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थे। उस वक्त मौके पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था। इस घटना के बाद गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पर लाठीचार्ज का आदेश देने का आरोप लगा था। इसी वजह से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लाठीचार्ज मामले की गहन जांच के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें-जारांगे-पाटिल ने फिर दिखाई ‘मराठा’ ताकत, शुरू किया राज्य का नौ दिवसीय दौरा

इस मामले की जांच के बाद जालना के पुलिस अधीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लाठीचार्ज का आदेश गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नहीं दिया था। हालांकि लाठीचार्ज मामले में मुख्यमंत्री ने जालना के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया था। वहीं, मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रवीण दरेकर ने कहा कि विपक्ष इस मामले में बेवजह देवेंद्र फडणवीस को निशाना बना रहा है, जबकि जांच रिपोर्ट से साफ हो गया है कि विपक्ष के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें