एक अनोखा स्कूल, जहां रंग-बिरंगी बसों में लगती हैं बच्चों की क्लास

0
35

नई दिल्ली: बच्चों को पढ़ाई और स्कूल के प्रति आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किये जाते हैं। स्कूलों में उनके क्लासरूम (classroom) को इस तरह सजाया जाता है कि नौनिहालों को ये उनकी फेवरेट जगह बन जाती है। अभी तक आपने तरह-तरह के क्लासरूम (classroom) देखे होंगे, लेकिन हम आपको एक ऐसे अनोखे क्लासरूम के बारे में बता रहे हैं, जो आपने पहले नहीं देखा होगा।

केरल के तिरुवनंतपुरम के मनक्कड में सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में स्थित स्कूल को केरल राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपनी दो पुरानी लो फ्लोर बसें दान कर दी हैं। संस्थान ने इन दोनों बसों को बच्चों के क्लासरूम में बदल दिया है। इन क्लासरूम (classroom) ऑन व्हील्स में छोटे-छोटे बच्चों के लिए रंग-बिरंगी डेस्क, टीवी और एसी भी लगा है।

ये भी पढ़ें..अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की 49वीं मैरिज एनिवर्सरी, बिग बी…

रंग-बिरंगी पेन्टिंग्स से सजी क्लासरूम

बस में बाहर से नीले और पीले रंग से आकर्षक पेन्टिंग्स बनाई गई है। इसके साथ ही इंटीरियर को भी खूबसूरत बनाने के लिए वाइब्रेंट कलर्स से पेंट किया गया है। क्लासरूम में बच्चों के बैठने के लिए छोटे-छोटे स्टूल व डेस्क हैं, साथ ही वुडेन जेब्रा भी रखे गए हैं, जो बच्चों को काफी पसंद भी आ रहे हैं।

च्चों को स्कूल से जोड़ने का प्रयास

दरअसल, कोविड संक्रमण की बढ़ते दर को देखते हुए प्राइमेरी स्कूल्स दो साल से बंद थे। अब सरकार ने स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया है तो बच्चों को एक बार फिर स्कूलों से जोड़ने के लिए तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। इस बस में बच्चों के पढ़ने के साथ ही उनके मनोरंजन का भी ख्याल रखा गया है। बस में ड्राइवर सीट व स्टीयरिंग नहीं हटाया गया है, ताकि बच्चे इस सीट पर बैठकर खेल सकें। केरल में हुआ ये नवाचार आज पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)