Old Rajendra Nagar : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में UPSC की तैयारी कर रही 3 छात्रों की मौत हो गई थी, जिसको लेकर संसद से लेकर सड़कों तक हंगामा देखने को मिल रहा है। मौत के बाद से छात्र लगातार इंसाफ के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।
बता दें, राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने जब हटाना शुरू किया, तो छात्र और भी भड़क गए। जिसके बाद छात्रों से मिलने के लिए MCD के एडिशनल कमिश्नर डॉक्टर थॉमस भी पहुंचे। इस दौरान कुछ छात्र मौजूद नहीं थे, वहीं कुछ छात्रों को पुलिस पकड़ कर ले गई। लेकिन छात्र लगातार प्रदर्शन में जुटें है।
छात्रों और पुलिस के बीच हुई धक्कामुक्की
छात्रों के प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई, जिसके बाद कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया और बस में ले जाया गया था। वहीं प्रदर्शनकारियों के वहां से हटने के बाद पुलिस ने यातायात की आवाजाही फिर से शुरू कर दी। साथ ही प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ‘बॉडी कैमरा’ और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया।
Old Rajendra Nagar : सजा की मांग पर अड़े छात्र
प्रदर्शन में शामिल छात्रों का कहना है कि, हम पढ़ाई कैसे करें, ये हमें हटने को बोल रहे हैं। बेसमेंट फिर से खुल जाएगा, फिर से वहीं रिपीट होगा और फिर लोग मरेंगे उसके बाद आश्वासना दिया जाएगा। आखिर कब सही होगा. मुखर्जीनगर में सालभर से यही चल रहा है।
ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर कंपनियों का रिकॉर्ड खंगालने पहुंची शिमला पुलिस, नहीं मिला सहयोग
हमारी मांगों पर आश्वासन तक नहीं मिला अगर हमें भरोसा दिलाया जाए तो हम वापस चले जाएंगे। हमें लिखित में कुछ नहीं बताया गया है। बता दें, छात्र मेन्स के इग्जाम के टाइम भी बैठकर प्रदर्शन कर रहे है। इस इलाके में ना सिर्फ कोचिंग सेंटर बंद है, बल्कि मार्किट भी बंद है।