Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमसूरत एयरपोर्ट पर CISF जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,...

सूरत एयरपोर्ट पर CISF जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, एक साल पहले हुई थी शादी

Surat Airport: गुजरात के सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। CISF जवान की पहचान किशन सिंह के रूप में हुई है।

CISF जवान ने बाथरूम के अंदर खुद को मारी गोली

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर सूरत एयरपोर्ट के बाथरूम में CISF जवान ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान बाथरूम की ओर दौड़े, लेकिन बाथरूम का दरवाजा बंद था। काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा नहीं टूटा तो छत के रास्ते बाथरूम में पहुंचकर दरवाजा खोला गया। अंदर जवान खून से लथपथ पड़ा था। उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः- Bandipora Accident : बांदीपोरा में गहरी खाई में गिरा सेना ट्रक, 4 सैनिकों की मौत

एक साल पहले हुई थी किशन की शादी

बता दें कि मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले CISF जवान किशन सिंह वर्ष 2022 में सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात थे। एक साल पहले उनकी शादी हुई थी। शनिवार दोपहर वह अपने एक साथी जवान से बात कर रहे थे। बताया गया कि उस समय उनकी हालत सामान्य थी। इसके कुछ देर बाद ही वह एयरपोर्ट के बाथरूम में गया, जहां उसने सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। डुमस पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें