प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में प्रदेश में 11वें स्थान पर रहा चित्रकूटः डीएम

chitrakoot- DM चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सम्पन्न हुए ’ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ में चित्रकूट पूरे प्रदेश में निवेश के मामले में 11 वां स्थान प्राप्त किया, जो बड़े जनपदों की अपेक्षा अग्रणी रहा, जनपद चित्रकूट के लिए गर्व की बात है। रविवार को जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में बड़ा इन्वेस्टमेंट हुआ जो प्रदेश में 2.18 प्रतिशत के साथ 11वें स्थान पर है। बताया कि जनपद चित्रकूट बड़े जनपदों से आगे बढ़ते हुए सौर ऊर्जा में काफी निवेश मिला है। जनपद में इन्वेस्टमेंट के आने से 78471 लोगों को रोजगार मुहैया कराएगा। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने बताया कि इससे रोजगार के लिए भटक रहे / जनपद से पलायन करने वाले युवकों को एक नयी दिशा देगा । जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद को आगे बढ़ाने व उनके नवयुवकों को उज्जवल भविष्य के लिए एक दिशा की तलाश में जिले में पर्यटन को चिन्हित किया गया है। ये भी पढ़ें..UP GIS 2023: राष्ट्रपति ने किया इंवेस्टर्स समिट का समापन, कहा- नये भारत का ग्रोथ इंजन बनने के लिये उत्तर प्रदेश तैयार जनपद चित्रकूट पर्यटन की दृष्टि के साथ ही यहॉं पर विद्यमान धार्मिक तथा पौराणिक महत्व के स्थलों व ईको-टूरिज्म से संबंधित सबरी वाटरफॉल, रानीपुर टाइगर रिजर्व चिन्हित किया गया है, जो आने वाले समय में जनपद के युवाओं को रोजगार के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने बताया कि कि प्रदेश सरकार द्वारा कुछ समय पहले ही जनपद चित्रकूट में रानीपुर टाइगर रिजर्व की स्वीकृति दी गई है यहां पर पर्यटक व सैलानियों का आवागमन काफी संख्या में होता है। जनपद में होटल रिसोर्ट आदि की अपार संभावनाएं हैं। जनपद चित्रकूट बुंदेलखंड का एक छोटा सा हिस्सा जो बहुत ही पिछड़ा हुआ है। आज जिलाधिकारी के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहा है। जनपद के विकास कार्यों के साथ ही प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण जनहितकारी योजनाओं को लागू कराने में जिलाधिकारी द्वारा एक महति भूमिका निभाते हुए नज़र आ रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)