Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडभारत-चीन सीमा से लगी अग्रिम चौकियों का जायजा लेने पहुंचा चिनूक

भारत-चीन सीमा से लगी अग्रिम चौकियों का जायजा लेने पहुंचा चिनूक

देहरादून: भारत-चीन के अंतर्राष्ट्रीय हवाई पट्टी चिन्यालीसौड़ में आज भारतीय वायु सेना का मल्टीपर्पज वर्टिकल लिफ्ट चिनूक हेलीकॉप्टर उतरा। गुरुवार को सेना के हेलीकॉप्टर की गर्जना शुरू होते ही उसे नजदीक से देखने को नगरपालिका व आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। बच्चे हेलीकॉप्टर को देखकर खुशी के मारे उछल रहे थे।

सूत्रों के अनुसार वायु सेना का यह चिनूक हेलीकॉप्टर भारत चीन सीमा बॉर्डर पर देश की सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों को देखते हुए ऊंचे और दुर्गम इलाकों में भारी भरकम साजो सामान ले जाने में सक्षम है। इसी अभ्यास के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर लैंड करता है। चिनूक हेलीकॉप्टर एक मल्टीपर्पज वर्टिकल लिफ्ट हेलीकॉप्टर है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से सैनिक, तोपखाने, उपकरण और ईंधन के परिवहन के लिए किया जाता है।

गुरुवार को जब चिन्यालीसौड़ इलाके में इस शक्तिशाली हेलीकॉप्टर की गर्जना हुई तो आसपास के लोग उसकी तरफ दौड़े। बच्चों को हेलीकॉप्टर नजदीक दिखाई दिया तो वे स्वजनों को साथ लेकर हवाई पट्टी की ओर दौड़ लिए लेकिन वायु सेना के सीक्रेट अभ्यास के चलते हवाई पट्टी पर आम लोगों की आवाजाही बंद है।

यह भी पढे़ंः-सीएम धामी से मिले सीडीएस जनरल व एनटीआरओ चीफ, इन मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श

बच्चों के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर को देखना किसी कौतूहल से कम नहीं था। उल्लेखनीय है कि सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर उत्तराखंड में केदारनाथ में भी सफल लैंडिंग कर चुका है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें