प्रदेश उत्तर प्रदेश

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आतंकियों के मददगार

लखनऊ: यूपी एटीएस ने बुधवार को अलकायदा से जुड़े आतंकी मिनहाज व मशीरूद्दीन की मदद करने वाले तीन मददगारों को राजधानी के अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया था। गुरुवार को इन्हे कड़ी सुरक्षा के बीच एटीएस की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

एटीएस ने बुधवार को अलग-अलग स्थान से आतंकियों के मददगार मो. शकील, मो. मुस्तकीम और मो. मुईद को गिरफ्तार किया था। इन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया और पूछताछ के लिए रिमांड अर्जी भी दी गई। लेकिन कोर्ट ने तीनों मददगारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा इनकी रिमांड अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ेंः-चीनी विदेश मंत्री ने कहा, अभी खराब स्थिति में है भारत-चीन संबंध, यह किसी भी देश के हित में नहीं

अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि रिमांड पर लिए गए अलकायदा के मिनहाज व मसीरूद्दीन से शकील, मुस्तकीम व मुईद के बारे में जानकारी मिली थी। इसी आधार पर उन्हें पूछताछ के लिए लाया गया था। आरोपों की पुष्टि व स्वीकारने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है, जल्द कुछ और गिरफ्तारियां भी की जायेंगी।