मुख्यमंत्री शिवराज अचानक पहुंचे शाहगंज, कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

38

भोपालः राज्य सरकार कोरोना महामारी से निपटने के हर सम्भव और उत्कृष्ट प्रयास कर रही है। उन्होंने नागरिकों के इस ज़ज्बे पर भी संतोष व्यक्त किया कि वे जनता कर्फ्यू और गाइड लाइन का पालन कर इस महामारी से निजात पाने के प्रयास कर रहे हैं। यह कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का।

चौहान शनिवार को बुधनी के प्रवास के बाद अचानक सीहोर जिले के शाहगंज कोविड केयर सेंटर पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। यह कोविड केयर सेंटर 16 बिस्तरों का है और यहां पर चार ऑक्सीजन सिलेंडर तथा दो कंसंट्रेटर मशीन भी उपलब्ध हैं। इस दौरान उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि नागरिकों की जागरुकता के चलते यहां कोई भी कोविड-19 का मरीज भर्ती नहीं है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर सहित चिकित्सा स्टाफ से चर्चा की। चिकित्सकों को कोरोना संक्रमित लोगों के आने पर त्वरित जांच एवं उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीजों के उपचार में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्‍होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे नागरिकों से सतत सम्पर्क बनाये रखें और छोटे शहरों, कस्बो तथा गांवों में जनता कर्फ्यू के साथ कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करवायें ।

यह भी पढ़ेंः-लॉकडाउन नियमों को तोड़ने पर जठलाना पुलिस ने की कार्रवाई, काटे चालान

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सतत रूप से लोगों के स्वास्थ्य पर नज़र रखी जाए और कोशिश हो कि शुरुआती लक्षण का पता लगते ही आइसोलेशन सहित टेस्ट तथा उपचार की व्यवस्था की जाए। उन्होंने शाहगंज में कोरोना कर्फ्यू के पालन की तारीफ की और नागरिकों को धन्यवाद भी दिया।