प्रदेश हरियाणा

लॉकडाउन नियमों को तोड़ने पर जठलाना पुलिस ने की कार्रवाई, काटे चालान

d392835267d595b898026feef44edbe3ffc4aad7fe3ceabd71f0b65d71f8bd7c_1-1

यमुनानगरः कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का जठलाना पुलिस सख्ती से पालन करवा रही है। लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों के लिए तय की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। साथ ही बेवजह बिना किसी कार्य के बिना मस्क लगाए, दोपहिया या चार पहिया वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं।

लोगों से अपील की जा रही है बिना किसी जरूरी कार्य के घर से ना निकले कोरोना महामारी की वैक्सीन लोगों को लगनी शुरू हो गई है। जब तक इस बीमारी पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जाता तब तक अपने घरों में रहें बेवजह बाहर ना निकले प्रशासन का सहयोग करें। थाना जठलाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया पिछले एक सप्ताह से लगभग 100 ऐसे लोंगों के चालान किए गए जो बिना मास्क या बेवजह सड़कों पर घूमते मिले इसके साथ ही गाड़ियों पर लगे पास की भी चेकिंग की जा रही है कि कहीं कोई नकली पास लगाकर ना घूम रहा हो।

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी ने की सीएम उद्धव ठाकरे के कोरोना से लड़ने के कार्यो की सराहना

शनिवार के दिन जठलाना पुलिस ने नाका लगाकर जसबीर, सुरेंद्र, हेड कांस्टेबल संतोष आदि पुलिस बल के साथ 20 ऐसे राहगीरों के चालान किए जो बिना मास्क के पाए गए। साथ ही क्षेत्र के लोगों से अपील कई की जा रही है कि बेवजह से घरों से बाहर ना निकले जरूरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले मास्क का प्रयोग करें, अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।