Home प्रदेश CM शिवराज ने बलिदान दिवस पर रामप्रसाद ‘बिस्मिल’, अशफाकउल्ला खान और रोशन...

CM शिवराज ने बलिदान दिवस पर रामप्रसाद ‘बिस्मिल’, अशफाकउल्ला खान और रोशन सिंह को दी श्रद्धांजलि

भोपाला: देश के महान स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह को आज ही के दिन यानी 19 दिसंबर 1927 को फांसी दी गई थी। आज के दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश को आजादी दिलाने के लिए इन तीनों ने अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया था। बलिदान दिवस पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को ट्वीटर के माध्यम से तीनों महान विभूतियों को बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘मातृभूमि की परतंत्रता की बेडिय़ों को तोडऩे के लिए हंसते-हंसते प्राणोत्सर्ग कर देने वाले अमर हुतात्मा रामप्रसाद’बिस्मिल’, अशफाकउल्ला खां व रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस माटी के कण-कण को अपने वीर सपूतों पर युगों-युगों तक गर्व रहेगा। जय हिन्द!

यह भी पढ़ें-मार्निंग वाॅक पर निकले वकील की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की…

प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी तीनों स्वतंत्रता सेनानियों को बलिदान पर पर नमन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा ‘मां भारती की स्वतंत्रता के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर क्रांतिकारियों श्रद्धेय राम प्रसाद बिस्मिल जी, अशफ़ाक़ उल्ला ख़ां जी व ठाकुर रोशन सिंह जी को उनके बलिदान दिवस पर शत-शत नमन। भारत राष्ट्र आपके बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version