spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यजरा हटके104 साल की दादी ने किया कमाल, ‘आसमान से कूदकर’ बनाया वर्ल्ड...

104 साल की दादी ने किया कमाल, ‘आसमान से कूदकर’ बनाया वर्ल्ड रिकाॅर्ड


chicago-oldest-skydiver

नई दिल्लीः कहते हैं कि अगर आप कुछ करने की ठानें, तो आपको कोई रोक नहीं सकता। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है अमेरिका की डोरोथी हाॅफनर (Dorothy Hoffner) ने। उन्होंने 104 साल की उम्र में वर्ल्ड रिकाॅर्ड बना दिया।

अमेरिका के शिकागो की डोरोथी हाॅफनर ने अपने सपने को उस उम्र में सच कर दिखाया, जब लोग अक्सर हिम्मत हारकर बैठ जाते हैं। 104 वर्षीय डोरोथी ने यह कीर्तिमान आसमान में रचकर दुनिया की सबसे उम्रदराज स्काई डाइवर (world’s oldest skydiver) के रूप में गिनिज बुक में अपना नाम दर्ज करवाया। उन्होंने रविवार को इलिनोइस के ओटावा में अपने वाॅकर को जमीन पर मजबूती से छोड़ते हुए आसमान से छलांग लगाई। प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में उन्होंने यह अकल्पनीय उपलब्धि हासिल की।

ये भी पढ़ें..दो युवाओं का कमाल, उगाया दुनिया का सबसे महंगा आम, 2.7 लाख रुपये है…

डोरोथी ने सात मिनट की इस रोमांचक यात्रा में 13,500 फीट की ऊंचाई से छलांग (world’s oldest skydiver) लगाई। जब वह नीचे उतरीं तो लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे और उन्हें बधाई दे रहे थे। डोरोथी दिसंबर में अपना 105वां जन्मदिन मनाएंगी, जिसके लिए वे बेहद उत्साहित हैं।

स्वीडन की लिनिया के नाम पर था रिकाॅर्ड

डोरोथी हाॅफनर (world’s oldest skydiver) ने यह कीर्तिमान रचकर लिनिया का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले सबसे उम्रदराज स्काई डाइवर के रूप में स्वीडन की लिनिया इंगेगार्ड लार्सन का नाम दर्ज था। उन्होंने मई 2022 में 103 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें