MP News, छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में बैडमिंटन खेलते समय न्यायाधीश मोहित दीवान को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी अनुसार, विशेष न्यायाधीश मोहित दीवान रोज की तरह सोमवार सुबह भी सतपुड़ा क्लब में बैडमिंटन खेलने गए थे। इस दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। वे जमीन पर गिर पड़े। वहां मौजूद लोग उन्हें एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें सीपीआर भी दिया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Chhindwara News: डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीज थे न्यायाधीश मोहित
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक जज मोहित दीवान कुछ महीने से बीपी, डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीज थे। डॉ. निश्चल जैन ने बताया कि सुबह 7.40 बजे टेनिस कोर्ट में उन्हें तकलीफ हुई। उन्हें जब यहां लाया गया तो उनकी हार्ट बीट थम चुकी थी। हमने पंपिंग कर कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। उन्हें बीपी की तकलीफ थी, लेकिन वे प्रॉपर दवाई नहीं लेते थे।
ये भी पढ़ेंः- Rajgarh Road Accident : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी घायल
Chhindwara News: मंगलवार को किया जाएगा अंतिम संस्कार
दिवंगत जज मोहित दीवान छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को रायपुर से उनके बेटे के आने के बाद छिंदवाड़ा में ही किया जाएगा। अंतिम यात्रा छिंदवाड़ा में विवेकानंद कॉलोनी स्थित उनके निवास से सुबह 10 बजे मोक्ष धाम के लिए रवाना होगी। मोहित दीवान फरवरी 2024 में छिंदवाड़ा में विशेष न्यायाधीश पदस्थ हुए थे। वे 2016 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा में चयनित हुए थे। इसके पहले वे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे।