Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक के साथ आठ नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक के साथ आठ नक्सली गिरफ्तार

सुकमाः जिले की पुलिस ने एराबोर थाना अंर्तगत एरीबोर खासपारा से चार नक्सलियों एवं थाना चिंतलनार के ग्राम मुकरम बड़े नाला के पास से चार नक्सलियों सहित कुल आठ नक्सलियों को घेराबंदी कर विस्फोटक सहित आज गिरफ्तार किया है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला बल एवं 228 वाहिनी सीआरपीएफकी संयुक्त कार्रवाई में एराबोर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में एरीबोर खासपारा के पास 7 वाहनों में आगजनी करने में शामिल नक्सली कवासी जोगा, कवासी हुंगा, सोयम सोना, व नुप्पो लच्छा को पुलिस ने बोदागुबाली के पास जंगल से गिरफ्तार कर तलाशी में उनके पास से विस्फोटक बरामद किया गया।

वहीं दूसरे मामले में कोबरा की 201 बटालियन के कमाडेंट सौमित्र के मार्गदर्शन में थाना चिंतलनार से सहायक उपनिरीक्षक सावंत पटेल के साथ जिला बल एवं कोबरा एसी. पवन बदगुजर के हमराह 201 वाहिनी कोबरा का संयुक्त बल आरओपी/एरियाडोमिनेशन के लिए ग्राम तोगगुड़ा, मुकरम, कोत्तागुड़ा की ओर रवाना हुए थे।

यह भी पढ़ेंः-बंगाल हिंसा के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन की मांग

वापसी के दौरान ग्राम मुकरम बड़े नाला के पास जंगल में पहुंचे थे कि कुछ अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छिपने व भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर नक्सलियों माड़वी मंगू, मड़कम हिड़मा, मड़कम गंगा और मड़कम सोना को गिरफ्तार कर लिया । इनके पास से चार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, चार जिलेटिन रॉड, एक बंडल इलेक्ट्रिक वायर, पांच बैटरी, दो स्वीच वायर बरामद किया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें