Lok Sabha Elections 2024, रायपुरः भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं। लोकसभा की 543 सीटों के लिए इस बार 7 चरणों में मतदान होंगे। जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 19 अप्रैल को लोकसभा के पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। जबकि दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा। जबकि नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
तीन चरणों में होगा चुनाव
छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां कि 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, पहले चरण में 19 अप्रैल को राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को तीन संसदीय क्षेत्रों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान होगा।
तीसरे चरण में 7 मई को सात संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। इनमें रायगढ़, जांजगीर चांपा, सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग शामिल हैं। राज्य की मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो 11 संसदीय सीटों में से नौ पर बीजेपी का कब्जा है। वहीं, कांग्रेस के पास दो सीटें हैं।
96.8 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
बता दें कि लोकतंत्र के सबसे पड़े पर्व में इस बार 96.8 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 49.7 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या 47.1 करोड़ है। इसमें पहली बार वोट करने वालों की संख्या 1.82 करोड़ है। इस बार युवा मतदाताओं में 21 से 29 साल के मतदाताओं का आंकड़ा भी शामिल किया गया है, जिनमें से 19.74 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
ये भी पढ़ें..MP की 29 सीटों पर चार चरणों में वोटिंग, जानिए आपके जिले में किस तारीख को होगा मतदान
इसके साथ ही बुजुर्ग वोटर्स की संख्या भी चुनाव आयोग ने बताई है, जिसमें 85 साल से ज्यादा उम्र के 82 लाख मतदाता इस बार मतदान करेंगे हैं। इसके अलावा 100 साल की उम्र से ज्यादा के 2.18 लाख मतदाता हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि इस बार ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 48 लाख है। 88.4 लाख दिव्यांग मतदाता हैं। इसके साथ ही 2.18 लाख सर्विस इलेक्टर्स हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)