Lok Sabha Election 2024, वाराणसीः लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले में अधिकारी फोर्स के साथ सड़कों पर उतर आए। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में एसीपी, क्षेत्रीय थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी फोर्स के साथ सड़कों पर गश्त करते रहे और अतिक्रमण, विभिन्न दलों के नेताओं के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग हटाते रहे। एसीपी कोतवाली, एसडीएम सदर, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी ने सप्तसागर, कबीर चौरा रोड पर अतिक्रमण हटवाया।
उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एस। राजलिंगम ने शाम को पत्रकारों से बातचीत में सभी दलों से अपील की कि चुनाव में आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि वाराणसी जिले में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से एक विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है, दो विधानसभा क्षेत्र चंदौली लोकसभा सीट के अंतर्गत आते हैं और शेष पांच विधानसभा क्षेत्र वाराणसी लोकसभा सीट के अंतर्गत आते हैं।
वाराणसी और चंदौली 01 जून को होगा मतदान
पिंडरा विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। यहां 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इसके अलावा वाराणसी के पांच और चंदौली के दो विधानसभा क्षेत्रों में 01 जून को मतदान होगा। आचार संहिता लागू होने के साथ ही स्थैतिक निगरानी टीम और उड़नदस्ते भी सक्रिय हैं। चुनाव के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग टीम का भी गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि 1 जून को सातवें चरण के मतदान के लिए वाराणसी में 15 मई को नामांकन कार्य होगा। वर्ष 2024 में वाराणसी लोकसभा चुनाव में 19 लाख 62 हजार 948 मतदाता मतदान करेंगे।
ये भी पढ़ें..Dehradun: कैबिनेट मंत्री ने किया 178 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास
कहां कितने मतदात
उन्होंने बताया कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में वाराणसी कैंट विधानसभा के कुल 4,53,749 मतदाता, वाराणसी रोहनिया विधानसभा के 4,12,612 मतदाता, शहर उत्तरी विधानसभा के 4,31,051 मतदाता, शहर दक्षिणी विधानसभा के 3,11,213 मतदाता और सेवापुरी विधानसभा के 3,54,323 मतदाताओं को मतदान करेंगे। ऐसे में वाराणसी लोकसभा के लिए कुल 19,62,948 मतदाता हैं, जिसमें 10,65,485 पुरुष मतदाता और 8,97,328 महिला मतदाता शामिल हैं।
वाराणसी लोकसभा में कुल 135 थर्ड जेंडर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं। वहीं, इन मतदाताओं में 31,558 लोग ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 साल है, जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जबकि 25,984 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 80 साल से अधिक है। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं के लिए कुल 1909 मतदेय स्थल एवं 606 मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)