spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ की लोक कलाकार अमृता बारले का निधन, 65 साल की उम्र...

छत्तीसगढ़ की लोक कलाकार अमृता बारले का निधन, 65 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Amrita-barle

रायपुर: मिनीमाता राज्य अलंकरण और राष्ट्रपति से सम्मानित ख्यातिलब्ध छत्तीसगढ़ की भरथरी कलाकार अमृता बारले (65) का गुरुवार देर शाम निधन (Amrita Barle death) हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज (शुक्रवार) रिसाली मुक्तिधाम में होगा।

भरथरी कलाकार अमृता बारले के निधन (CG Bharthari Artist Death) से कला जगत गहरे सदमे में है। वो पिछले दो माह से बीमार थीं। उनका मेडिकल कालेज के आईसीयू में इलाज चल रहा था। विगत दिनों तबियत और बिगड़ने पर उन्हें शंकराचार्य हॉस्पिटल जुनवानी, भिलाई के आईसीयू में भर्ती कराया गया। इस अस्पताल में कल शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। आज पूर्वान्ह 12 बजे तक पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके निज निवास आशीष नगर भिलाई (Amrita Barle death) में रखा जाएगा। उसके बाद रिसाली मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।

ये भी पढ़ें..लापरवाह जनसूचना अधिकारियों पर आयोग सख्त, लगाया 85 लाख का जुर्माना

राष्ट्रीय कलाकार सुश्री अमृता बारले का जन्म दो मई 1958 में छत्तीसगढ़ के ग्राम बठेना, विकासखंड पाटन, जिला दुर्ग में हुआ था। उन्होंने मशहूर वरिष्ठ लोकगायक बैतल राम साहू के साथ प्रमुख लोकगीत गाए, जिसमें तोला बंदत हंव बाबा, जय सतनाम .चंदैनी तर्ज- कइसे करों मैं मया के बखान, मैं तो जीयत हांवों जोड़ी मोर तोरे च खातिर तथा मोर बासी के खवाइया कहां गए रे… प्रमुख हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें