प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Chhattisgarh Elections 2023: मतदाता सूची का प्रकाशन 2 अगस्त को, निकाली जाएगी जागरूकता रैली

voter-list राजनांदगांव: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने जिला कार्यालय के शक्ति कक्ष में सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स की बैठक ली। कलेक्टर सिंह ने मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित प्रकाशन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि 2 अगस्त 2023 को निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। इस अवसर पर जिले में ग्राम स्तर पर 2 अगस्त को विशेष ग्राम सभा आयोजित किया जाएगा। विशेष ग्राम सभा में मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा और मतदाता जागरूकता के लिए गांव में रैली निकाली जाएगी। इसके लिए सभी एसडीएम और संबंधित अधिकारियों को पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ये भी पढ़ें..मणिपुर मुद्दे पर तकरार, सीएम भूपेश बघेल ने पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल उन्होंने जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में संबंधित क्षेत्र के पटवारी, अविहित अधिकारी, बूथ लेबल अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की मृत्यु अथवा स्थानांतरित हुए हैं उनका नाम मतदाता सूची से नियमानुसार हटाया जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसी तरह एसडीएम डोंगरगांव सुनील नायक ने पोस्टल बैलेट पेपर और एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा ने विधानसभा निर्वाचन में नाम निर्देशन के विषय में प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तापूर्वक जानकारी दी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)