Chhattisgarh: डीएम ने EVM प्रदर्शन केंद्र का किया शुभारंभ, जागरूकता रथ को किया रवाना

0
7

जांजगीर-चांपा (Chhattisgarh): नव नियुक्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने शनिवार को कलेक्टोरेट परिसर में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया और ईवीएम जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशन में जिले के सभी मतदाताओं को आगामी चुनाव से अनिवार्य रूप से जोड़ने, आम जनता को मतदान एवं ईवीएम के महत्व के बारे में जागरूक करने हेतु जिले में ईवीएम जागरूकता रथ का शुभारंभ किया गया है। कलेक्टर ने युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं आम नागरिकों से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: सरगुजा में हाथियों ने मचाया खूनी उत्पात, 24 घंटे में दो की मौत

22 जनवरी तक कर सकेंगे दावा व आपत्ति

लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं, क्योंकि अर्हता तिथि 1 जनवरी है। विशेष संक्षिप्त के तहत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन फोटोयुक्त मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ। जिस पर 22 जनवरी तक दावे एवं आपत्तियां की जा सकेंगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी को किया जायेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला उपनिर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मडावी, डिप्टी कलेक्टर वहीदुर्रहमान शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)