Chhattisgarh: दंतेश्वरी माता के दरबार पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, नक्सलियों को लेकर कही ये बात

0
4

दंतेवाड़ा (Chhattisgarh): बीजेपी सरकार बनने के बाद पहली बार नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दंतेश्वरी माता के दर्शन के लिए दंतेवाड़ा पहुंचे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओममाथुर, वन मंत्री केदार कश्यप, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और विधायक किरण सिंह देव और दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी मौजूद रहे।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री शर्मा ने मंदिर में दर्शन के लिए कतार में खड़े लोगों का अभिवादन किया और कहा कि वे श्रद्धालुओं को दर्शन करने से न रोकें। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज शनिवार सुबह कारली हेलीपैड पहुंचे और वहां से सीधे दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां दर्शन करने के बाद उपमुख्यमंत्री जगदलपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हेलीपैड से लेकर दंतेश्वरी मंदिर तक बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा नेता और समर्थक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: डीएम ने EVM प्रदर्शन केंद्र का किया शुभारंभ, जागरूकता रथ को किया रवाना

मुख्यधारा में लौटने के रास्ते खुले

नक्सलवाद को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों के लिए मुख्यधारा में लौटने के रास्ते खुले हैं। नक्सलियों से जुड़े लोगों से अपील है कि वे मुख्यधारा में लौट आएं। उन्होंने कहा कि ‘हाल ही में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, यह बहुत दर्दनाक है, मैं घायल जवानों से मिलने अस्पताल गया था। ऐसी घटनाओं से सैनिकों के साथ-साथ उनके परिवारों को भी काफी परेशानी होती है।’

25 दिन में लिए अहम फैसले

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के 25 दिन के अंदर हमने अहम फैसले लिये हैं। पीएससी के जरिए युवाओं की मेहनत बर्बाद हुई, हमने इसकी सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सभी घोषणाएं पूरी करेगी। बीमारों और मृतकों को कांवर में ले जाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि अभी तो सरकार बनी है। हम यह सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे कि ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)