Chhattisgarh: कौन हैं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, ऐसे रखा राजनीति में कदम

37

CG-deputy-cm-vijay-sharma

रायपुर (Chhattisgarh): कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भारी भीड़ के बीच राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

विधायक विजय शर्मा का सार्वजनिक जीवन संघर्षपूर्ण रहा। उन्होंने एक निजी कंपनी में ऑपरेटर के पद से लेकर विधायक और आज उपमुख्यमंत्री पद तक का सफर तय किया है। विधानसभा चुनाव 2023 में विजय शर्मा पहली बार कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने हैं। वे मूल रूप से कवर्धा के रहने वाले हैं। उपमुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक विजय शर्मा का जन्म 19 जुलाई 1973 को एक किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता रतन लाल शर्मा एक किसान थे।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: पदभार संभालने से पहले सीएम साय ने की पूजा-अर्चना, डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद

भौतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर विजय शर्मा ने अंग्रेजी भाषा में डिप्लोमा भी लिया। विजय ने छात्र जीवन से ही राजनीतिक जीवन में प्रवेश कर लिया था। घर की स्थिति ठीक न होने के कारण वे रायपुर आ गये और रायपुर की एक निजी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में अपना करियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और कवर्धा लौट आए, फिर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया। विजय शर्मा को क्रिकेट, पर्यटन, कविता पाठ और भाषण में गहरी रुचि है। विजय शर्मा की छत्तीसगढ़ी, हिंदी और अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)