प्रदेश छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: CM विष्णुदेव साय की पहली कैबिनेट बैठक आज, हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं

vishnu-deo-sai-cg-cm रायपुर (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (गुरुवार) पहली कैबिनेट बैठक करेंगे। साई कैबिनेट की पहली बैठक मंत्रालय में होगी। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, CM की पहली कैबिनेट बैठक में मोदी की गारंटी और घोषणापत्र में किए गए वादों पर भी चर्चा होगी। इसमें कई योजनाओं पर फैसले होंगे और सभी सचिवों से परिचयात्मक चर्चा होगी। गौरतलब है कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान पहली कैबिनेट बैठक में गरीबों को 18 लाख घर देने, पीएससी की जांच समेत कुछ और बड़े फैसले लेने का ऐलान किया है। यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: पदभार संभालने से पहले सीएम साय ने की पूजा-अर्चना, डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद इससे पहले बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद विष्णुदेव साय सीधे मंत्रालय पहुंचे। उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी थे। तीनों ने एक साथ कार्यभार भी संभाला. बैठक में प्राथमिकता के आधार पर क्या फैसले लिए जा सकते हैं, इस सवाल पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हम कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा करेंगे। इससे पहले भी मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद साय ने मोदी की गारंटी लागू करने की घोषणा की थी। इनमें किसानों को दो साल का बकाया बोनस देने और 18 लाख जरूरतमंद लोगों के लिए घर बनाने के फैसले हो सकते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)