Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव सरगर्मियां तेज

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव सरगर्मियां तेज

रायगढ़ः छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 2021 की कार्यकारिणी के चुनावों की सरगर्मियां किसी निकाय चुनाव के जैसे पूरे उफान पर है। प्रतिष्ठापूर्ण बना लिए गए इस चुनाव को राज्य के राजनीतिक खेमो से लेकर सत्ता और विपक्षी दलों के साथ जिले और शहर स्तर पर भी व्यापारी खेमो में बंट गए है।

रायगढ़ की बात करें तो 4 उम्मीदवार दो पदों पर जोर आजमाईश कर रहे है, चुनावों की बात हो रही है तो अब तक के चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की रायगढ़ इकाई की अब तक के क्रियाकलापों पर नजर डाले तो रायगढ़ इकाई चिल्हर वितरण के अलावा व्यापारिक हितों को छोड़ अन्य विषयो जैसे होली दीपावली मिलन समारोह, आयकर विभाग के कार्यक्रमो में शिरकत और कभी कभार ट्रैफिक विभाग के चालान के विरोध की औपचारिकता निभाने में ज्यादा व्यस्त रही है।

यह भी पढ़ेंः-भारत को मिला नया मिसाइल सिस्टम, सफल रहा एसएफडीआर का परीक्षण

रायगढ़ इकाई पर वर्षो से काबिज पदाधिकारियों की सक्रियता या एजेंडे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रायगढ़ में सिर्फ 747 व्यापारियो को ही मत देने का अधिकार है, ऐसे में प्रश्न उठता है क्या सिर्फ 747 सदस्य है या रायगढ़ में 747 व्यापारी और उद्योगपति है ? इन 747 मे भी महिला उद्यमी सिर्फ 15 ही है ? शायद कुछ समय पूर्व 1400 से अधिक सदस्य थे ? सदस्य बन नही रहे या बनाये नही जा रहे थे।

Exit mobile version