Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh: उद्योग व व्यापार में स्थानीय निवासियों को दें प्राथमिकता, बोले सीएम...

Chhattisgarh: उद्योग व व्यापार में स्थानीय निवासियों को दें प्राथमिकता, बोले सीएम साय

रायपुर (Chhattisgarh): मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में व्यापार और उद्योगों की निरंतर प्रगति और विकास हो। अपने उद्योग एवं व्यापार से उत्पन्न रोजगार में स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दें। मुख्यमंत्री शनिवार को रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 64वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तथा उन्हें भगवान श्री राम की प्रतिमा भेंट की गई।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पूरे प्रदेश में करीब 12 लाख व्यापारी हैं और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में उद्योगों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है। यहां की भूमि उपजाऊ है और किसान मेहनती हैं। यहां धान की बंपर पैदावार होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खनिज संपदा का भी विशाल भंडार है। यहां लोहा, कोयला, टिन, बॉक्साइट जैसे बहुमूल्य खनिज उपलब्ध हैं। लघु वनोपज संग्रहण में भी राज्य अग्रणी है। पानी और बिजली की भी पर्याप्त उपलब्धता है। इस प्रकार राज्य में उद्योगों के विकास की अपार सम्भावनाएं हैं।

‘व्यवसाय से मिलता है रोजगार’

सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आप सिर्फ व्यवसाय ही नहीं करते बल्कि आपके माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार मिलता है। इसके प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कई फायदे हैं। रोजगार के अवसर पैदा होने से लोग आत्मनिर्भर बनेंगे और इससे देश भी आत्मनिर्भर बनेगा। व्यापार आसान और सरल होने से भारत समृद्ध होगा और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा।

ये भी पढ़ें: CG: रामलला के दर्शन को इस दिन से चलेगी आस्था ट्रेन, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

उद्योगों के विकास के लिए पूरा सहयोग देगी सरकार

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भारत की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बिजनेस फ्रेंडली सरकार है। देश में प्रगति के लिए उद्योग और व्यापार का मजबूत होना जरूरी है। शर्मा ने कहा कि उद्योगों के विकास के लिए सरकार पूरा सहयोग देगी। इसके अलावा समारोह को स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल और रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का स्वागत भाषण छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर पारवानी ने दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version