Home उत्तर प्रदेश जल शक्ति मंत्री ने सिंचाई विभाग के संचालित जलाशयों का किया निरीक्षण,...

जल शक्ति मंत्री ने सिंचाई विभाग के संचालित जलाशयों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

मीरजापुर: प्रदेश के कैबिनेट एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने शनिवार को जिले के दौरे के दौरान सिरसी, खजुरी और मेजा जलाशयों का निरीक्षण किया। निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि पानी की बर्बादी न हो तथा बाणसागर से मेजा जलाशय में छोड़े गये पानी का भी सदुपयोग किया जाये। नहर में पानी के रिसाव पर मुख्य अभियंता को फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई।

नदियों को पुनर्जीवित करना उद्देश्य

कैबिनेट मंत्री ने अपर खजूरी बांध की क्षमता और निकलने वाली नहरों और पानी के स्रोतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बांध तक जाने वाले नालों की सफाई करने तथा बांध को सोन पंप कैनाल से भरने का निर्देश दिया। साथ ही अपर खजूरी बांध को गंगा नदी में लिफ्ट के माध्यम से भरने का प्रस्ताव तैयार करने का भी निर्देश दिया। इसके बाद सिरसी बांध की क्षमता और बांध से निकलने वाली नहरों के बारे में जानकारी ली। कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य तेल के किसानों को पानी उपलब्ध कराना और राज्य की सभी नदियों को पुनर्जीवित करना है।

उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सिंचाई विभाग की भूमि का अधिग्रहण कर वृक्षारोपण कराया जाए तथा बरसात के मौसम की पहली मई तक सभी बरसाती नालों की सफाई कराई जाए। बांध के चारों ओर पीपल, बरगद आदि के पेड़ लगाने के निर्देश दिये गये। सिरसी नहर बंद होने के बावजूद उन्होंने अपनी गाड़ी रोककर नहर में रिसाव के कारण बह रहे पानी का निरीक्षण किया। पानी लीकेज को लेकर मुख्य अभियंता शरद कुमार सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई। कहा कि जून माह से पहले नहर के लीकेज की मरम्मत कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर पानी की बर्बादी नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-अनुप्रिया पटेल ने कहा- आदिवासी समाज के गौरव को पुनर्जीवित कर रहे पीएम मोदी

इसके बाद मंत्री ने मेजा (दादरी) बांध का निरीक्षण किया। मेजा बांध पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जलशक्ति मंत्री को बताया कि बरसात के मौसम में बखर नदी के माध्यम से सिरसी और मेजा बांध में पानी आता है। मंत्री ने बकहर नदी के रास्ते में पड़ने वाले नदी नालों की सफाई करने का निर्देश दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version