देश छत्तीसगढ़ Featured

Durg Bus Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में बस गिरने से 13 लोगों की मौत

blog_image_661624d21d591

Durg Bus Accident, रायपुरः छत्तीसगढ़ में दुर्ग में एक भीषण सड़क हादसा (Chhattisgarh Durg Accident) हो गया। यह हादसा दुर्ग जिले के कुम्हारी में एक बस के गहरी खाई में गिरने से हुआ। इस हादसे में अब तक दो महिलाओं से समेत 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

इस हादसे की जानकारी देते हुए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कुम्हारी बस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। मंगलवार रात कर्मचारियों से भरी बस करीब 50 फीट गहरी मुरम खदान में गिर गई थी। इससे पहले 14 लोगों की मौत की खबर आई थी। हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे में घायल 10 लोगों को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। 

बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि बस ड्राइवर के खिलाफ 3 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद अन्य नाराज कर्मचारियों ने केडिया कंपनी में काम करना बंद कर दिया है। हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने दुख जताया है। दुर्ग कलेक्टर ऋचा चौधरी शर्मा सुबह कुम्हारी का निरीक्षण करने पहुंचीं। जहां हादसा हुआ वह सड़क बेहद संकरी है।


ये भी पढ़ेंः डीजल टैंकर में लगी आग, 90 लाख रुपये का नुकसान, मौके पर पहुंचे अनुराग

बस कंपनी 10-10 लाख रुपये देने का किया ऐलान

दरअसल बस में केडिया कंपनी के करीब 40 लोग सवार थे जो रात करीब आठ बजे ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।  देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। फिलहाल हादसे की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। वहीं कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया है। घायलों के इलाज का पूरा खर्च भी कंपनी उठाएगी। 

हादसे की सूचना मिलने के बाद दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू घायलों का हालचाल लेने कुम्हारी अस्पताल पहुंचे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी देर रात घायलों से मिलने एम्स पहुंचे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)