बाइक रैली निकालकर भाजपा की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाएगा भाजयुमो

0
87
भाजपा

रायपुर: केंद्र की मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ भाजयुमो वृहद स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। विधानसभा स्तर पर मोटरसाइकिल रैली (Bike rally) निकाली जाएगी, युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा, वहीं मंडल स्तर पर प्रभात फ़ेरी भी निकाली जाएगी। भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि भाजयुमो द्वारा 6 जून से 15 जून के बीच प्रदेश के सभी 90 विधानसभा में ‘विकास तीर्थ’ मोटरसाइकिल रैली (Bike rally) का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..World Environment Day Special: नौनिहालों के सहारे कृषि और पर्यावरण को…

उन्होंने बताया कि भाजयुमो की विकास तीर्थ मोटरसाइकिल रैली में नरेंद्र मोदी सरकार और डॉ. रमन सिंह सरकार के तहत पूर्ण किये गये कार्य की पहचान कर उसे हाईलाइट करेंगे और जन जन तक पहुंचाएंगे। (उदाहरण के लिए: – अस्पताल, राजमार्ग, स्कूल, कॉलेज, बिजली संयंत्र, खेल परिसर आदि।) सभी कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर ऐसी जगह के भीतर या सामने इकट्ठा होंगे और विकास तीर्थ मोटरसाइकिल रैली (Bike rally) निकालेंगे। मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्य चाहे वो राष्ट्रीयस्तर पर, राज्यस्तर पर और विशेष रूप से जिलास्तर के हो लोगों को विस्तार से बताएंगे। विकास तीर्थ मोटरसाइकिल रैली जिले के सभी सीएससी केंद्रों, युवा छात्रावासों और खेल परिसरों और खेल के मैदानों को कवर करेगी।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 8 सफल वर्ष मना रहे हैं। पिछले 8 वर्षों में भारत को बुनियादी ढांचे में विकास, स्वास्थ्य, रोजगार, खाद्य सुरक्षा, खेल, महिला और युवा सशक्तिकरण, पिछड़े और हाशिए पर खड़े लोगों के उत्थान जैसे क्षेत्रों में मजबूती से हम आगे बढ़े है। भारत के स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की सेवा के 8 वर्षों को चिह्नित करते हुए भाजयुमो “8 साल: सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” (लोगों की सेवा, सुशासन और कल्याण) को कई कार्यक्रमों के साथ मनाने के लिए तैयार है।छत्तीसगढ़ के संगठनात्मक जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मैं युवाओं से बड़ी संख्या में इन कार्यक्रमों में भाग लेने का आग्रह करता हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)