छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: 24 घंटे में कोरोना के 98 नए मरीज, प्रदेश में एक्टिव केस हुए 696

New Delhi: A healthcare worker collects a nasal sample from a passenger for the COVID-19 test, at New Delhi Railway Station in view of rising Omicron cases, in New Delhi on Tuesday January 11, 2022. (Photo: Wasim Sarvar/IANS)
New Delhi: A healthcare worker collects a nasal sample from a passenger for the COVID-19 test, at New Delhi Railway Station in view of rising Omicron cases, in New Delhi on Tuesday January 11, 2022. (Photo: Wasim Sarvar/IANS)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में सात जिलों से ही 98 नए लोगों में कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बाद उनके भतीजे और सरगुजा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

ये भी पढ़ें..West Bengal: गर्मी की छुट्टियों के बाद फिर खुले स्कूल, छात्रों...

देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को रात 8.30 बजे तक कोरोना (corona) के 4508 नमूनों की जांच की गई। इस दौरान सात जिलों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बलरामपुर, जशपुर, कांकेर और बेमेतरा से 98 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 696 हो गई है।

रायपुर में सबसे अधिक 42, दुर्ग-भिलाई में 36 और बिलासपुर में 12 नए मरीज मिले। बलरामपुर में 4, जशपुर में 2 और बेमेतरा-कांकेर में एक-एक मरीज सामने आए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 696 हो गई है। इसमें सबसे अधिक 197 मरीजों का इलाज रायपुर में ही चल रहा है। 118 मरीज दुर्ग जिले में हैं। बिलासपुर में 56, बलौदा बाजार में 52, सरगुजा में 34, कोरिया में 31, सूरजपुर में 29, राजनांदगांव में 23, कांकेर में 18, जशपुर में 17, रायगढ़ में 15, बालोद-बेमेतरा में 14-14, कोरबा में 13 और बलरामपुर में 12 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में रविवार को 21 जिलों में कोरोना (corona) का नया मामला सामने नहीं आया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)