Featured पंजाब

पंजाब में हुए सत्ता परिवर्तन का हरियाणा में कोई प्रभाव नहीं: भूपेंद्र यादव

गुरुग्रामः हरियाणा और पंजाब (Punjab) सरकार अपना-अपना काम कर रही हैं। पंजाब (Punjab) में हुए सत्ता परिवर्तन तथा वहां की सरकार के द्वारा लिए गए अभी तक के कार्य-फैसलों का हरियाणा में कोई प्रभाव नहीं है। यह नेताओं और दलों की विचारधारा पर निर्भर है कि उनकी सरकार के द्वारा क्या फैसले किए जाते हैं। यह बात केंद्रीय श्रम और रोजगार, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने कही। वे पटौदी स्थित आश्रम हरि मंदिर संस्कृत महाविद्यालय पटौदी के 102वें वार्षिकोत्सव समारोह में विशेष बातचीत में कही।

ये भी पढ़ें..दुष्कर्म के दो मामलों में हाईकोर्ट ने पुलिस जांच पर जताया भरोसा

इससे पहले आश्रम हरि मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के 102वें वार्षिकोत्सव समारोह का आरंभ संस्था के संचालक महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा आश्रम हरि मंदिर संस्कृत महाविद्यालय जैसी शिक्षण संस्था का अनवरत 100 वर्ष से अधिक समय तक कार्य करते रहना निश्चित ही संस्था के संस्थापक और इसके संचालकों के द्वारा किए गए जप और तप का ही समाज और राष्ट्र के प्रति प्रतिफल है। जब संकल्प पवित्र हो तो फिर संस्थाएं बिना किसी परेशानी के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्यरत रहती हैं।

पटौदी क्षेत्र का सौभाग्य है कि संस्कृत जैसी देव भाषा के प्रसार-प्रचार के लिए आश्रम हरि मंदिर संस्कृत महाविद्यालय यहां है। युवाओं को भारतीय सनातन संस्कृति से जोड़े रखने के लिए संस्कार सहित शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा हमें अपनी पहचान को जीवित रखना है तो अपनी देव भाषा और मातृभाषा के साथ ही हमें चलना होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकारी बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं लागू कर काम कर रही हैं।

संस्था के संचालक महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने भूपेंद्र यादव का स्वागत करते हुए कहा कि अल्प समय में जिस मुकाम को भूपेंद्र यादव ने अपनी लगन, समर्पण और सत्ता सहित संगठन में किए गए कार्यों की बदौलत प्राप्त किया है, ऐसा किया जाना उनके समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण सहित दायित्व का परिचायक है। महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज ने कहा कोई भी क्षेत्र हो कामयाब किरदार वही होता है, जिसके लिये हमेशा तालियां बजती रहें। उन्होंने कहा पीएम मोदी, सीएम योगी, सीएम मनोहर लाल और भूपेंद्र यादव जैसे राजनेताओं की आज के हालात को देखते हुए राष्ट्र को लंबे समय तक इनकी जरूरत बनी रहेगी। इस मौके पर स्वामी धर्मदेव ने भूपेंद्र यादव को पगड़ी पहनाकर और धनुर्धारी अर्जुन का समृति चिन्ह भेंट किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)