Bigg Boss OTT 3 : इस वक्त काफी चर्चा बटोर रहा है। वीकेंड का वार में बिग बॉस से एक और एलिमिनेशन हो गया है। इस बार एलिमिनेशन में एक चौंका देने वाला नाम सामने आया। दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 से बड़ापाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित को कम वोट मिलने की वजह से वो घर से बेघर हो गई हैं।
चंद्रिका Bigg Boss OTT 3 से बाहर
बता दें, जब चंद्रिका ने बिग बॉस ओटीटी 3 में प्रवेश किया, तो उनका लक्ष्य बाहर अपनी विवादास्पद छवि को बदलना था। लेकिन बिग बॉस में भी उनकी यात्रा ऐसी ही रही। इसके बाद से घर में वो पाखंडी और नाटक करने वाली के रुप में जानी जाने लगीं। हाल ही में हुए वीकेंड का वार में वो विशाल पांडे और कृतिका मलिक मामले में अपने ऊपर लगे आरोपों का सामना करती नजर आईं। जिसके बाद अनिल कपूर ने उनको घर में नकारात्मकता फैलाने के अलावा साईं केतन राव के बारे में गलत छवि बनाने के लिए भी फटकार लगाई।
ये भी पढ़ें : Bigg Boss OTT का पहला वीकेंड वार, अनिल कपूर ने इन घरवालों की लगाई फटकार
कौन है चंद्रिका दीक्षित?
Vada Pav Girl के नाम से मशहूर Chandrika Dixit पहले फुलटाइम काम करती थीं। लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान जब उनके बेटे की तबीयत बिगड़ गई तो चंद्रिका व उनके पति यश गेरा को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी और दोनों ने बेटे की देखभाल करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों ने दिल्ली में वड़ा-पाव का स्टॉल लगाया चंद्रिका और उनके पति का मुंबई स्टाइल में बड़ा पाव बेचने का आइडिया इतना शानदार था कि लोगों की जमकर भीड़ उमड़ने लगी। और तब से चंद्रिका बड़ापाव गर्ल के नाम से जानी जाने लगीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)