CG Election 2023: रायपुर: बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार (Congress candidate Guru Rudra Kumar) के काफिले पर बुधवार देर रात पथराव हुआ। वह अपने समर्थकों के साथ गांव झाल में चुनाव प्रचार करने गये थे। इसी बीच लौटते समय रात करीब 10 बजे गांव के बाहर अज्ञात बदमाशों ने सभी कारों पर पथराव कर तोड़फोड़ कर दी। इससे गुरु रूद्र कुमार की कार का शीशा टूट गया। उनके काफिले में तीन गाड़ियां चल रही थीं।
मामले की जानकारी देते हुए बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वह एक कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे। उन्होंने बताया कि अंधेरे में अचानक पथराव से गाड़ियों के शीशे टूट गये। इस हमले के बाद उनके समर्थक शिकायत दर्ज कराने नवागढ़ थाने पहुंचे। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-CG Election 2023: 93 साल की उम्र में शेरसिंह ने पहली बार किया मतदान
गुरु रुद्रकुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं। वे आज गुरुवार को नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 13 गांवों में जनसंपर्क करेंगे। गौरतलब है कि गुरु रूद्र कुमार वर्तमान में अहिवारा से कांग्रेस विधायक हैं और पीएचई मंत्री भी हैं। इस बार वह बेमेतरा जिले के नवागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)