CG Election 2023: कांकेर: जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी शेरसिंह हिडको 93 वर्ष की उम्र में पहली बार मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शेरसिंह ने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 93 के तहत भैंसा कन्हार (ए) बूथ पर मतदान किया है। अब तक शेरसिंह हिड़को का नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया, जिसके कारण वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाये।
बीएलओ राजेश कोसमा ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है, इस दौरान टीम घर-घर पहुंचकर मतदाताओं की जानकारी जुटा रही है। इसी बीच ग्राम भैसाकन्हार में 93 वर्षीय शेर सिंह हिड़को के बारे में जानकारी मिली, जिनका नाम मतदाता सूची में इस बार जोड़ा गया है। वह अपनी पत्नी के साथ खेतों में रहते थे। पत्नी की मृत्यु के बाद वह घर लौट आए और अपने बेटे के साथ रहने लगे, जिसके कारण उनका नाम अब तक नहीं जोड़ा जा सका, बीएलओ ने आगे कहा कि शेर सिंह की तरह, गांव में 90 वर्ष से अधिक उम्र के तीन मतदाता हैं।
यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh Election: सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर में 79.10 प्रतिशत हुआ मतदान
सबसे कम बीजापुर में हुआ मतदान
बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है, और मतदान केन्द्रों में ताले लग गए हैं। आज शाम 05 बजे तक पहले चरण में कुल 70.87 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट में 79.10 फीसदी मतदान हुआ है, वहीं सबसे कम बीजापुर विधानसभा सीट में 40.98 फीसदी मतदान हुआ है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)