रायपुर (CG News): भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि आजादी के बाद लगातार जाति-पंथ और विभिन्न बहानों से आपस में लड़ाकर देश को तोड़ने वाली कांग्रेस वर्षों से, अब भारत से जुड़ें। न्याय यात्रा निकाली जा रही है। देव ने पूछा कि जिस भारत को जोड़ने के लिए राहुल निकले हैं, वह भारत कहां से टूट गया? इसके उलट उनकी पार्टी के एक सांसद डीके सुरेश देश को तोड़ने की धमकी भरी भाषा बोल रहे हैं और राहुल गांधी इस पर सदमे में बैठे हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष देव ने सोमवार को जारी अपने बयान में कहा कि अगर राहुल गांधी पहले कांग्रेस पार्टी को जोड़ने की कोशिश करें या पार्टी में प्यार की दुकान चलाएं तो शायद उन्हें इससे फायदा होगा। राहुल गांधी भय और नफरत के नाम पर झूठा प्रचार कर देश में आपसी सौहार्द को नुकसान पहुंचा रहे हैं। आज देश देख रहा है कि राहुल गांधी ने नफरत की दुकान खोलकर भगवान रामलला के प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराकर दिखा दिया है कि नफरत कहां भरी हुई है।
ये भी पढ़ें..कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार, कहा-वंशवाद की राजनीति को जनता ने नकारा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की यह न्याय यात्रा जिसमें अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ न्याय नहीं हो सका और कांग्रेस के प्रसिद्ध नेताओं और जमीनी कार्यकर्ताओं ने खुद को कांग्रेस से दूर कर लिया, यह एक नौटंकी के अलावा कुछ नहीं है। कहा जाता है कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं, लेकिन उन्हें डमी बनाकर रखा गया है। परिवारवाद से बुरी तरह जूझ रही कांग्रेस में अब भी राहुल गांधी की तूती बोलती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)