spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबंगाल हिंसा पर सख्त हुआ केंद्र, भेजी गई चार सदस्यीय टीम

बंगाल हिंसा पर सख्त हुआ केंद्र, भेजी गई चार सदस्यीय टीम

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हो रही बेलगाम हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय सख्त हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम बंगाल आ रही है, जो हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेगी। इन्हें 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में यह टीम बंगाल आ रही है, जो अपनी रिपोर्ट देगी। उल्लेखनीय है कि चुनाव परिणाम के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के अनगिनत कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, घरों में तोड़फोड़, दफ्तरों में आगजनी लूटपाट हुई है। सैकड़ों महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और 15 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतारे जाने की जानकारी पार्टी की ओर से दी गयी है। मुख्यमंत्री की ओर से पहल नहीं होने की वजह से हिंसा अभी भी जारी है, जिसे लेकर केंद्र सरकार सख्त हो चली है।

यह भी पढ़ेंः-पेशे से इंजीनियर चौधरी अजित सिंह 1988 में पहली बार बने थे सांसद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले में चिंता जाहिर की है और राज्यपाल जगदीप धनखड़ लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संपर्क साध कर राजधर्म का पालन करने की अपील कर रहे हैं। गृह मंत्रालय ने इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव से जवाब तलब किया था लेकिन जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद गृह मंत्रालय ने कहा था कि अगर जवाब नहीं मिला तो हम कार्रवाई करेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें