Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यबिजनेसघर बनाना हुआ अब और महंगा...सीमेंट की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी

घर बनाना हुआ अब और महंगा…सीमेंट की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी

Cement Prices Increased: घर बनाने का सपना देख रहे लोगों को बड़ा झटका लगा है। देशभर के सीमेंट डीलरों ने सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यह फैसला पिछले कुछ महीनों में डीलरों के मार्जिन में गिरावट आने के बाद लिया गया है।

खास बात यह है कि सुस्त मांग के कारण सीमेंट कंपनियों का मुनाफा प्रभावित हुआ है। डीलरों का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी की वजह त्योहारी सीजन के बाद बेहतर लेबर उपलब्धता और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से ऑर्डर में बढ़ोतरी के कारण रियल एस्टेट सेक्टर में मांग में बढ़ोतरी है।

Cement Prices Increased: 10 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी

CLSA के अनुसार दिसंबर की शुरुआत में सीमेंट की कीमतों में 10 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पूरे भारत में कीमतों में बढ़ोतरी का मतलब तिमाही आधार पर 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी है। हालांकि, सालाना आधार पर कीमतें अभी भी 5 फीसदी कम हैं। अक्टूबर में अच्छी बिक्री के बाद नवंबर के उत्तरार्ध में वॉल्यूम में धीरे-धीरे सुधार हुआ। ब्रोकरेज 2025 और 2026 की दूसरी छमाही में मांग में उछाल को लेकर सकारात्मक है।

ये भी पढ़ेंः- Nitin Gadkari: भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री…

Cement Prices Increased:  40 रुपये तक बढ़े दाम

 देश के पश्चिमी क्षेत्र में डीलरों ने सीमेंट की कीमत में 5-10 रुपए प्रति बैग की बढ़ोतरी की है। इस क्षेत्र में सीमेंट की कीमत 350-400 रुपए प्रति बैग हो गई है। सीमेंट की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी पूर्वी राज्यों में देखी जा रही है। इस क्षेत्र में सीमेंट 30 रुपए प्रति बैग तक महंगा हो गया है।

दिल्ली में सीमेंट डीलरों ने सीमेंट की कीमत में 20 रुपए प्रति बैग तक की बढ़ोतरी की है। दक्षिणी राज्यों में कीमतों में 40 रुपए प्रति बैग तक की बढ़ोतरी हुई है। बराहाल, सीमेंट की कीमतों में वृद्धि के बाद आवास क्षेत्र में निर्माण लागत बढ़ना तय है, जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें