Featured दुनिया

Pakistan का तुगलकी फरमान, विश्वविद्यालयों में होली मनाने पर लगाई रोक

holi-ban-in-pakistani-university इस्लामाबादः पाकिस्तानी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में होली मनाने पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग के इस फैसले को अल्पसंख्यकों पर निशाना बनाने वाला बताया जा रहा है। पाकिस्तान के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में होली के जश्न को खास माना जाता है। हाल ही में 12 जून को ही कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी, इस्लामाबाद में होली के त्योहार का आयोजन किया गया था। अब पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने एक आदेश जारी कर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के परिसरों में होली मनाने पर रोक लगा दी है। आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय या कॉलेज के परिसर में इस्लामिक मूल्यों के विनाश से जुड़ी कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह दुख की बात है। ऐसा ही एक उदाहरण हिंदू त्योहार होली है। पाकिस्तान के विश्वविद्यालयों में होली बड़े पैमाने पर मनाई जाती है। इससे देश की छवि बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही आयोग ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में होली मनाने पर रोक लगाने की घोषणा की। ये भी पढ़ें..अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शी जिनपिंग को बताया ‘तानाशाह’, जानें... होली पर बैन को लेकर पाकिस्तान के अंदर भी सवाल उठ रहे हैं। इसे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बताया जा रहा है। कुछ छात्रों ने कहा है कि देश की सरकार को समझना होगा कि होली-दीपावली सिंधी संस्कृति का एक हिस्सा है। पाकिस्तान की सरकार सिंधी भाषा को न तो स्वीकार करती है और न ही हिंदू त्योहारों को कोई सम्मान देती है। छात्रों ने सवाल उठाया है कि खुद को मानवाधिकारों का हिमायती बताने वाले पाकिस्तानी राजनेता अब क्या करेंगे। साथ ही विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो से पूछा गया है कि क्या वह इस बैन के खिलाफ कोई आवाज उठाएंगे या नहीं? (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)