Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डरक्षाबंधन पर फिल्माए इन गानों के साथ, जश्न मनाइये अपनों के साथ

रक्षाबंधन पर फिल्माए इन गानों के साथ, जश्न मनाइये अपनों के साथ

मुंबईः भाई-बहन का खास त्यौहार रक्षाबंधन का इन्तजार हर किसी को बेसब्री से रहता है। भाई-बहन के खास रिश्ते का प्रतीक माने जाने वाले इस त्यौहार के खास मौके पर आपको बताते है भाई-बहन पर फिल्माए गए कुछ ऐसे फिल्मी गानों के बारे में, जो इस त्यौहार को और भी खास बना देंगे।

मेरे भैया मेरे चंदा(काजल)
‘मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रत्न’ साल 1965 में आई फिल्म काजल का यह गीत भाई बहन के खूबसूरत रिश्ते में और भी चार चाँद लगा देता है। धर्मेंद्र ,मीना कुमारी और राज कुमार अभिनीत फिल्म काजल के इस गीत को आशा भोसले ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है।

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना (छोटी बहना)
बलराज साहनी, नंदा और रहमान अभिनीत साल 1959 में आई फिल्म छोटी बहना का गाना ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ आज भी काफी मशहूर है। लता मंगेशकर की आवाज में गाया यह गीत रक्षाबंधन के त्यौहार को और भी खास बना देता है।

बहना ने भाई की कलाई पे (रेशम की डोरी)
सुमन कल्याणपुरी की आवाज में सजा यह खूबसूरत गीत भाई -बहन के प्यार को दर्शाता है। रक्षाबन्धन के खास त्यौहार पर यह गीत अक्सर बहनों की जुबान आप अनायास ही आ जाता है।

यह भी पढ़ें-देश विरोधी नारे लगने के बाद खुफिया विभाग अलर्ट, 9 गिरफ्तार,…

मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया (तिरंगा)
साल 1993 में आई फिल्म तिरंगा का गाना ‘इसे समझो ना रेशम का तार भैया मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया’ रक्षाबंधन के त्यौहार को और भी खास बना देता है। इस रक्षाबंधन को आप भी एंजॉय कीजिये रक्षाबंधन पर फिल्माए इन गीतों के साथ और जश्न मनाइये अपनों के साथ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें