देश Featured

IAS पूजा सिंघल की बेटी ने किया कमाल, घर में पड़ी रेड के बावजूद CBSE में हासिल किए 98% अंक

रांचीः निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) की बड़ी बेटी आयुषी पुरवार ने सीबीएसई 12वीं में 98 प्रतिशत अंक हासिल किया है। ऐसा तब किया है जब उसकी परीक्षा शुरू होने वाली थी उसी दिन उनके घर में ईडी की छापेमारी शुरू हुई थी। इतने बड़े दबाव के बाद भी वह परीक्षा देने गईं।

ये भी पढ़ें..Lucknow: शाइन सिटी के निदेशक राशिद की सम्पत्ति कुर्क, करोड़ों की ठगी का है आरोपी

दरअसल, छह मई से ईडी रेड का सिलसिला शुरू हुआ और पहला ठिकाना निलंबित आईएएस पूजा सिंघल का सरकारी आवास था। सुबह छह बजे से पहले ही ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची। संयोग ऐसा कि पूजा सिंघल की बड़ी बेटी आयुषी पुरवार की 12वीं सीबीएसई की परीक्षा भी उसी दिन शुरू होने वाली थी। उसी दिन उसकी समाज शास्त्र की परीक्षा थी लेकिन आयुषी ने सूझ-बूझ से काम लिया।

आयुषी पुरवार डीपीएस में आर्ट्स की छात्रा है। ऐसा माना जाता है कि आर्ट्स विषय में ज्यादा नंबर स्कोर नहीं होता। 90 फीसदी से ज्यादा नंबर आर्ट्स में लाना एक चुनौती मानी जाती है। खासकर वैसा छात्र जिसके घर में पहले परीक्षा के दिन ही ईडी की रेड पड़े, उसके लिए ऐसा कर पाना नामुमकिन माना जाएगा लेकिन आयुषी ने ऐसा कर दिखाया। आर्ट्स की छात्रा आयुषी ने अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र और राजनीतिक विज्ञान में 96 फीसदी अंक हासिल किया है, तो वहीं समाज शास्त्र में उसने 100 फीसदी अंक हासिल किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)