Featured करियर

आज आएगा CBSE 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक, बोर्ड ने इस अनोखे अंदाज में दी जानकारी

Students click a selfie after receiving the Higher Secondary mark sheet

नई दिल्ली: सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह घोषित किया जा सकता है। बीते वर्ष की ही भांति इस साल भी सीबीएसई बोर्ड बारहवीं कक्षा का रिजल्ट पहले और 10वीं का रिजल्ट बाद में जारी करने जा रहा है। सीबीएसई ने इस विषय पर आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि बारहवीं कक्षा का परिणाम शुक्रवार दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड ने छात्रों से कहा है ऑनलाइन रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्र अपना रोल नंबर संभाल कर रखें। छात्र रोल नंबर फाइंडर सुविधा का उपयोग करें। परिणाम डिजिलॉकर में भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। वहीं ट्वीटर पर बोर्ड ने अपना अपडेट एक मीम के माध्यम से किया, जिसमें कहा गया है, “आखिरी वो दिन आ ही गयी।”

छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे, वहीं उमंग एप के जरिए भी रिजल्ट देखा जा सकता है। इसके अलावा, छात्र एसएमएस के जरिए भी बारहवीं का रिजल्ट हासिल कर सकते हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक : भारतीय महिला हॉकी टीम की पहली जीत, आयरलैण्ड को 1-0 से दी मात

गौरतलब है कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं। इसके मद्देनजर सीबीएसई ने 10वीं 12वीं बोर्ड का रिजल्ट एक विशेष फार्मूले के तहत जारी करने का निर्णय लिया है। बारहवीं कक्षा का रिजल्ट तय करते समय कक्षा 10वीं 11वीं और 12वीं में किए गए प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाएगा।