Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमबीरभूम नरसंहार : सीबीआई ने हाई कोर्ट में दाखिल की जांच रिपोर्ट

बीरभूम नरसंहार : सीबीआई ने हाई कोर्ट में दाखिल की जांच रिपोर्ट

कोलकाता: बीरभूम जिले के बगटुई में तृणमूल नेता भादु शेख की हत्या के बाद गांव में की गई आगजनी से हुई मौतों के मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। मंगलवार को हाई कोर्ट में सीबीआई की ओर से दाखिल की गई दूसरी रिपोर्ट में अब तक हुई जांच की सारी जानकारी दी गई है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ में मामले की सुनवाई चल रही है।

केंद्र सरकार के असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 13 जून को होनी है। सीबीआई भादु शेख हत्याकांड के साथ ही बगटुई में आगजनी के जरिए हुए इस नरसंहार के मामले की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-Corona Update: देश में कोरोना संक्रमण के 3,714 मामले मिले, 7…

उल्लेखनीय है कि 21 मार्च की रात हुई इस नरसंहार की घटना की जांच सबसे पहले राज्य सरकार ने सीआईडी की स्पेशल जांच टीम को सौंपी थी, लेकिन कोर्ट के आदेश पर सीबीआई घटना की जांच कर रही है। सबसे पहले यहां तृणमूल नेता भादू शेख की बम मार कर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद बदला लेने के लिए उसके 70 से 80 समर्थकों ने बगटुई गांव में 10 से अधिक घरों में आगजनी की थी जिसमें झुलसने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें एक बच्ची सहित आठ महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें