Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डCBI का बड़ा एक्शन, कोलकाता समेत महुआ मोइत्रा के कई ठिकानों पर...

CBI का बड़ा एक्शन, कोलकाता समेत महुआ मोइत्रा के कई ठिकानों पर छापेमारी

कोलकाताः रिश्वत लेने और संसद में सवाल पूछने के मामले में संसद से निष्कासित की गईं तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा (Mahua moitra) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने कोलकाता समेत उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस मामले में सीबीआई तृणमूल नेता के अलीपुर, कोलकाता और अन्य स्थानों पर स्थित आवास की तलाशी ले रही है।

6 माह के अंदर रिपोर्ट सौंपने का आदेश

CBI के एक सूत्र ने बताया कि लोकपाल के निर्देश पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। लोकपाल ने मंगलवार को रिश्वत लेने और संसद में सवाल पूछने के मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों के सभी पहलुओं की जांच करने का आदेश सीबीआई को दिया। साथ ही 6 माह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

ये भी पढ़ें..ED raids: केजरीवाल के एक और करीबी नेता के घर ईडी का छापा

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में रिश्वत लेने और संसद में सवाल पूछने के मामले में महुआ मोइत्रा को सांसद पद से हाथ धोना पड़ा था। लोकसभा ने इस मामले को अपनी एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर आधारित किया था, जिसमें उन्हें पैसे लेकर सवाल पूछने का दोषी पाया गया था।

दरअसल बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ के खिलाफ लोकसभा स्पीकर से शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने कहा था कि महुआ ने अडानी के खिलाफ संसद में सवाल पूछने के लिए दुबई स्थित व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से नकद और उपहार लिए थे।

के. कविता के रिश्तेदारों के घर पर ईडी की छापेमारी

इसके अलावा ईडी की टीम ने शनिवार (23 मार्च) को हैदराबाद में के. कविता के रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में की गई है। ईडी की टीम ने कविता के भाई की पत्नी के घर पर भी छापेमारी की है। दरअसल, आज के. कविता की रिमांड खत्म हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें