NEET-UG पेपर लीक के केस में CBI का बड़ा एक्शन, गोधरा से निजी स्कूल के चेयरमैन को किया गिरफ्तार 

0
20
cbi-raids Central Bureau of Investigation fake call center

गोधराः नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) परीक्षा में पेपर लीक मामले में सीबीआई ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने जय जलाराम स्कूल के चेयरमैन दीक्षित पटेल को गिरफ्तार किया है। सीबीआई आरोपी दीक्षित पटेल को अहमदाबाद स्थित सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड की मांग करेगी।

शनिवार रात हुई थी गिरफ्तारी

जय जलाराम स्कूल के चेयरमैन दीक्षित पटेल को शनिवार देर रात गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई रविवार को मेडिकल चेकअप के लिए गोधरा सिविल अस्पताल ले गई। दीक्षित पटेल को गोधरा नीट परीक्षा मामले में गिरफ्तार आरोपियों से संबंध होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। जब सीबीआई अधिकारियों ने आरोपी दीक्षित पटेल को गोधरा सेशन कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया तो गोधरा कोर्ट ने उसे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करने को कहा। चूंकि सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, इसलिए कोर्ट ने उसे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करने को कहा है। इसके बाद सीबीआई के अधिकारी आरोपी पटेल को लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ेंः- NEET Paper Leak: मास्टरमाइंड सिकंदर की गिरफ्तारी के बाद खुलने लगी पेपर लीक की परतें

सीबीआई ने चार आरोपियों से की पूछताछ

दूसरी ओर, गोधरा मुख्य न्यायालय से मामले के अन्य 4 आरोपियों की 4 दिन की रिमांड मिलने के बाद सीबीआई ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। न्यायालय से रिमांड मिलने के बाद शनिवार रात गोधरा बी-डिवीजन पुलिस स्टेशन में देर रात तक पूछताछ की गई। दूसरे दिन रविवार सुबह गोधरा सर्किट हाउस में चारों आरोपियों तुषार भट्ट, आरिफ वोरा, पुरुषोत्तम शर्मा और विभोर आनंद से पूछताछ की गई। सर्किट हाउस में कड़ी पुलिस सुरक्षा रखी गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)