कैथल: पुलिस प्रताड़ना के बाद एक व्यक्ति के फंदा लगाकर जान देने के मामले में आरोपी एएसआई को एसपी ने सोमवार को सस्पेंड कर दिया है। दूसरी ओर कबूतर बाज को गिरफ्तार न करने के मामले में सीआईए-2 इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है। सीआईए-2 इंचार्ज अमित कुमार कबूतर कबूतरबाज के मामले में कार्रवाई करने के मामले में बनाई गई एसआईटी में शामिल थे। पिछले 2 दिनों से दोनों मामले क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
एएसआई की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने रविवार को 2 घंटे जाम भी लगाया था। गांव भागल निवासी एक किसान होशियार सिंह का शव शनिवार को नए रेलवे स्टेशन के निकट एक पेड़ पर लटका मिला था। सीआईए दो में तैनात एएसआई प्रदीप की टीम उसे शुक्रवार रात चोरी के एक मामले में उठाकर ले गई थी। परिजन ने एएसआई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी एएसआई के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया था। ईएसआई प्रदीप कुमार की गिरफ्तारी को मांग को लेकर रविवार को मृतक होशियार सिंह के परिजनों व ग्रामीणों ने करनाल रोड पर जाम भी लगाया था।
महिला को विदेश भेजने नाम पर 25 लाख हड़पने के मामले में आरोपी शुभम को गिरफ्तार न करने के मामले में सीआईए टू के प्रभारी अमित कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। सोमवार को पुलिस ने पूंडरी के शुभम को गिरफ्तार कर 3 दिन का रिमांड लिया है। आरोप है कि अमित कुमार शुभम को बचाने का प्रयास कर रहे थे और गिरफ्तारी नहीं होने दे रहे थे। दो बार पुलिस महिला के केस को गलत बताकर बंद भी कर चुकी थी। लेकिन धोखाधड़ी का शिकार हुई पूंडरी की महिला हर बार गृह मंत्री अनिल विज के खुले दरबार में फरियाद लेकर पहुंच पहुंच गई। जिसके बाद कैथल पुलिस हरकत में आई। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि होशियार सिंह की आत्महत्या के मामले में सीआईए टू के एएसआई प्रदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। शुभम को गिरफ्तार न करने के मामले में उसकी डिपार्टमेंटल इंक्वायरी भी शुरू की गई है। सीआईए टू के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमित कुमार को शुभम को गिरफ्तार ना करने के मामले में संलिप्तता पाई गई है। इस कारण उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस दोनों मामलों की गहनता से जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)