मुंबई: पुणे जिले में स्थित शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में कोरोना उपचार केंद्र में कथित घोटाला मामले में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता संजय राउत और अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। यह मामला पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएमआरडीए) के कार्यकारी अभियंता राजू लक्ष्मण थंगे की शिकायत पर दर्ज किया गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. किरीट सोमैया ने इस मामले की जांच की मांग की थी।
ये भी पढ़ें..Twitter ने हटाने शुरू किए फ्री ब्लू टिक, सीएम योगी, कोहली-सलमान…
किरीट सोमैया ने शुक्रवार को बताया कि पुणे में आम कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज के उद्देश्य से जंबो कोरोना उपचार केंद्र बनाया गया था। हालांकि यहां के कोरोना उपचार केंद्र का कांट्रैक्ट लाइफलाइन अस्पताल प्रबंधन सेवा को फर्जी दस्तावेज के आधार पर दिया गया था। इसी वजह आज पुणे पीएमआरडीए के कार्यकारी अभियंता ने लाइफलाइन अस्पताल प्रबंधन सेवा के अध्यक्ष सुजीत पाटकर, उनके बिजनेस पार्टनर संजय राउत, डॉ. हेमंत रामशरण गुप्ता ,संजय मदनराज शाह, राजू नंदकुमार सालुंखे के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।
किरीट सोमैया ने कहा कि इस कोरोना उपचार केंद्र में इलाज करवा रहे तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी। साथ ही इस केंद्र में बेहद लापरवाही बरती गई थी, जिससे आम कोरोना मरीजों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)