सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

202

मुरादाबादः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत 20 अन्य लोगों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा बीते दिनों होटल में सपा कार्यकर्ता द्वारा पत्रकारों को पीटने को लेकर दर्ज हुआ है।

यह तहरीर इण्डियन प्रेस एलाईवनेस ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अवधेश पारासर की ओर से दी गई है। इसमें कहा गया है कि 11 मार्च की शाम को होली-डे रेजीडेंसी पाकपड़ा में सपा की ओर से एक प्रेसवार्ता रखी गई थी, जिसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव होटल में आये थे। इसी दौरान कुछ पत्रकारों ने अखिलेश से व्यक्तिगत सवाल पूछ लिया इस पर अखिलेश यादव नाराज हो गये।

यह भी पढ़ेंःदिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में लगी आग, सभी यात्री…

उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों और साथियों को पत्रकारों पर हमला करने के लिए उकसाया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों व 20 से अधिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को पीट दिया। इसमें कई पत्रकार गंभीर चोटें आई हैं। डा. अवधेश ने इस मामले में तहरीर दी है। वहीं, इस मामले में सपा की ओर से भी पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करने की बात सामने आ रही है।