उत्तराखंड Featured

दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

HS-2021-03-13T174119.290

ऋषिकेशः दिल्ली-देहरादून शताब्दी (02017 अप) के सी-5 कोच में डोईवाला के निकट जंगल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक कोच में हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर कांसरो वन रेंज के जंगल में अचानक आग लग गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को जंगल में ही रोक दिया। इसके बाद तत्काल कोच को खाली कराया गया।

यह भी पढ़ेंःअखिलेश यादव ने किये तीखे हमले, कहा-देश का सौदा करने में...

इस डिब्बे में सवार यात्रियों को दूसरे डिब्बों में शिफ्ट कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। हादसा तब हुआ जब यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून के रास्ते में थी। आग लगने के बाद सम्बन्धित डिब्बे को अलग कर दिया गया, जिससे दूसरे डिब्बे आग की चपेट में आने से बच गए।