प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

अग्निवीर भर्ती परीक्षा में राज्य के 7160 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण, फिजिकल के लिए...

  ग्वालियरः भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में राज्य के 14 जिलों के 21 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 7160 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अब उनका फिजिकल टेस्ट होगा, जो मानसून के बाद अगस्त से सितंबर के बीच संभव है। भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। नई भर्ती प्रक्रिया के तहत पहली बार लिखित परीक्षा अप्रैल में हुई थी। जिसका परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर क्लर्क के लिए कुल 7160 उम्मीदवार पास हुए हैं। इसमें जनरल ड्यूटी के 6084, टेक्निकल के 429 और क्लर्क के 647 अभ्यर्थी पास हुए हैं। कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि अब फिजिकल टेस्ट के लिए सबसे पहले जिला तय किया जाएगा। ग्वालियर या सागर में फिजिकल टेस्ट की योजना बना रहे हैं। चयनित अभ्यर्थी नवंबर में प्रशिक्षण केंद्र के लिए रवाना होंगे, जिसके चलते अभी फिजिकल टेस्ट व मेडिकल के लिए काफी समय है। फिजिकल टेस्ट का स्थान तय होते ही योग्य उम्मीदवारों को नए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इसे ई-मेल के जरिए भेजा जाएगा। महिला सेना पुलिस व नर्सिंग सहायक सहित अन्य पदों के लिए 441 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यह भी पढ़ेंः-आतंकवाद पर कड़ा प्रहारः NIA ने कई स्थानों पर की छापेमारी, तलाशी में मिले… कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि अग्निवीर के लिए उपस्थित हुए 7160 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसके अलावा महिला सेना पुलिस, नर्सिंग असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए लिखित परीक्षा में शामिल हुए 441 अभ्यर्थी पास हुए हैं। ये अग्निवीर के पद नहीं हैं। महिला सेना पुलिस के 140, ट्रेड्समैन 10वीं के 124, ट्रेड्समैन 8वीं के 121, कांस्टेबल फार्म के 11, नर्सिंग असिस्टेंट के 145 अभ्यर्थी पास हुए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)