लखनऊ: हजरतगंज के केनरा बैंक में लगी भीषण आग, बिल्डिंग से कूदे कर्मचारी, कई फंसे

0
13

mumbai-santacruz-hotel-galaxy-fire -breaks-out

Canara Bank Fire Accident: लखनऊ के हजरतगंज स्थित केनरा बैंक में सोमवार शाम भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कर्मचारियों ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। बैंक में करीब 50 लोगों के फंसे होने की जानकारी है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

आपको बता दें कि सोमवार शाम केनरा बैंक में भीषण आग लग गई। बैंक इमारत की पहली मंजिल पर है। उसी मंजिल पर एक और निजी कंपनी का कार्यालय है। आग लगने के वक्त ऑफिस में करीब 50 लोग मौजूद थे। सूचना मिलने पर 10 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

यह भी पढ़ें-Kanpur: यूपी में हलाल उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध के बाद कई स्थानों पर छापेमारी

हो सकता था भारी नुकसान

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि हमें आग लगने की सूचना मिली थी और इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग पर काबू पाय लिया गया है। आग कैसे लगी यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। वही घटना के वक्त फंसे लोग सहमे रहे, बता दें कि समय रहते लोगों को बाहर नहीं निकाला जाता तो भारी नुकसान हो सकता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)