Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़वैक्सीन आपूर्ति के लिए कनाडा ने भारत के प्रति जताया आभार

वैक्सीन आपूर्ति के लिए कनाडा ने भारत के प्रति जताया आभार

नई दिल्ली: कनाडा ने कोरोना महामारी से मुकाबला करने के लिए वैक्सीन मुहैया कराने पर भारत के प्रति आभार व्यक्त किया है। कनाडा की सार्वजनिक सेवा और खरीद मंत्री अनिता आनंद ने कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया की उपस्थिति में भारत के सीरम इंस्टीट्यूट में निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की भेजी गई 5 लाख खुराक प्राप्त की।

कनाडा की मंत्री ने इसके लिए भारत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट से 15 लाख वैक्सीन शीघ्र ही मिल जायेंगी। उन्होंने कहा कि कनाडा महामारी का मुकाबला करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि भारत अपनी वैक्सीन मैत्री के तहत दुनियाभर में जा रहा है। भारत में निर्मित वैक्सीन आज कनाडा पहुंच गई।

उल्लेखनीय है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने पिछले महीने 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की थी। ट्रुडो ने प्रधानमंत्री मोदी से वैक्सीन के बारे में कनाडा आवश्कता से अवगत कराया था। मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि भारत कनाडा को वैक्सीन उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिश करेगा।

प्रधानमंत्री ट्रूडो ने पिछले दिनों भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया था जिसे लेकर भारत में तिखी प्रतिक्रिया हुई थी। भारत ने भी विदेशी नेताओं को आगाह किया था कि वह भारत के आंतरिक मामलों में बेबुनियादी बयान देने से बाज आयें।

भारत ऐसे समय कनाडा को मानवीय सहायता उपलब्ध करा रहा है जब उस देश में खालिस्तान समर्थक तत्व भारत के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चला रहे हैं। खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय राजनयिक मिशनों के सामने प्रदर्शन किया है। कुछ दिन पहले इन्हीं असमाजिक तत्वों ने भारतीय मूल के लोगों की एक कार रैली को निशाना बनाया था तथा रैली में शामिल लोगों के साथ मारपीट की थी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार से आग्रह किया था कि वह राजनयिक मिशनों और राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें