प्रदेश उत्तराखंड Featured

Kedarnath Dham में कैमरा-मोबाइन पर लगा बैन, रील्स बनाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

kedarnath-dham गुप्तकाशी: उत्तराखंड में अब बाबा केदारनाथ धाम में अनर्गल वीडियो और रील बनाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि केदारनाथ मंदिर के परिसर और गर्भगृह में कैमरे और मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए मंदिर परिसर में साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं। इतना ही नहीं, जल्द ही मंदिर में दर्शन के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बाबा केदारनाथ का धाम लाखों तीर्थयात्रियों और भक्तों की आस्था और आध्यात्मिक केंद्र है, ऐसे में देश-विदेश से कई युवा अपने इंस्टाग्राम-यूट्यूब को प्रचारित करने के उद्देश्य से केदारनाथ मंदिर के सामने अनर्गल वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस साल कई युवक-युवतियों ने एक-दूसरे को प्रपोज करने के मकसद से ऐसी वीडियोग्राफी की। केदारनाथ धाम की लोकप्रियता के कारण ये खबरें वायरल हो जाते हैं, लेकिन अब समिति ने मंदिर परिसर में कैमरे और मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि कोई ऐसी हरकत न कर सके। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें..Weather Update: यूपी में झमाझम बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया... समिति के अध्यक्ष अजेंद्र ने बताया कि जल्द ही केदारनाथ धाम मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक आस्था के पवित्र केदारनाथ धाम में केवल आध्यात्मिक लोग ही प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रसिद्धि पाने के उद्देश्य से वीडियो और अन्य सोशल साइट्स पर सक्रिय रहने वाले युवक-युवतियों के ऐसे कारनामों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धा स्थल में इस तरह की अनर्गल फोटोग्राफी करने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)