Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीBy Election 2023: जालंधर लोकसभा समेत 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का...

By Election 2023: जालंधर लोकसभा समेत 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, इस दिन पड़ेंगे वोट

by-election dates announced

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने बुधवार को जालंधर लोकसभा सीट समेत तीन राज्यों की चार विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। इसमें मेघालय की सोहिओंग सीट पर टाले गए चुनाव की सीट भी शामिल। इन सभी सीटों पर 10 मई को मतदान होगा। जबकि 13 मई को नतीजे आयेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर्नाटक विधानसभा 2023 के आम चुनाव से जुड़े कार्यक्रम के साथ ही इन सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा की।

ये भी पढ़ें..CM योगी बोले- उपद्रव नहीं, उत्सव और माफिया नहीं महोत्सव में है लोगों का विश्वास

बता दें कि पंजाब के जालंधर लोकसभा की सीट से सांसद चौधरी संतोख सिंह की 14 जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई थी। जबकि ओडिशा के झारसुगुड़ा विधायक व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या की हत्या कर दी गई थी। वहीं यूपी के मिर्जापुर की छानबे सीट से विधायक राहुल प्रकाश कोल का बीमारी का चलते निधन हो गया था जिसके बाद यह सीट खाली हुई थी। इसके अलावा सपा विधायक व आजम खाने के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द होने के बाद रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट खाली हो गई थी।

जबकि मेघालय में हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव के दौरान सोहिओंग में यूडीपी प्रत्याशी एचडीआर लिंगदोह के निधन के चलते चुनाव टाल दिया गया था। इन सभी सीटों के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की जाएगी। 20 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे और 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 24 अप्रैल को नाम वापसी और 10 मई को मतदान होगा। इसके नतीजे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ ही जारी होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें